रिपोर्ट पियुष कांत राय
गाजीपुर। रिलायंस फाउंडेशन एवं पशुपालन विभाग गाजीपुर के संयुक्त तत्वावधान में गाजीपुर जिले के कासिमाबाद ब्लाक के उचौरी गांव में नि: शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
पशु चिकित्सा शिविर में 537 पशुओं को दवा दिया गया। पशुओं में पेट में कीड़े, गर्भधारण, मौसमी बिमारी जैसी समस्या रही।मुंहपका, खुरपका टीकाकरण की जानकारी दी गई।
शिविर में कासिमाबाद ब्लाक चिकित्सक डा अमित सिंह,राजेश कुमार, अजीत कुमार, मनीष पाठक, गोपाल गुप्ता, सहित टीम के सदस्य शामिल रहे।