
रिपोर्ट पियुष कांत राय, गाजीपुर
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक व्दारा अपराध व अपराधियों (लुटेरे/वाहन चोरी) के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के निकट पर्यवेक्षण में शुक्रवार को रामबन अखाड़ा के सामने लूट में संलिप्त दो नफर कथित अभियुक्त आदित्य सिंह पुत्र रोशन पुत्र ऋषिकेश सिंह निवासी ग्राम जूआ हंकार पुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ हाल पता जखनियां गोविंद थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर।दूसरा आविष्कार सिंह उर्फ जिम्मी पुत्र राकेश सिंह निवासी अलीपुर मंदरा थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर के कब्जे से लुट का बरामद शुदा 22000/दो एटीएम कार्ड, एक अदद पिस्टल बत्तीस बोर , जिंदा कारतूस , एक स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल जिसका नम्बर up50 सी जे 8669 भुड़कुड़ा से गिरफ्तार किया।
