वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 50वां जन्मदिन अर्दली बाजार स्थित कार्यालय में केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा सोहर व लोकगीत प्रस्तुत किया गया। कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के लिए स्वस्थ व दीर्घायु होने की कामना की। जन्मदिन पर उपस्थित लोगों ने संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए व्यापक लोक जागरण अभियान पर चर्चा किया गया। संचालन करते हुए जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री रहते हुए अपनी सरकार में तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया आज अन्य राज्य उन योजनाओं को अपने प्रदेशों में लागू कर रही हैं। कम समय में कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को मूर्त रूप दिया, लखनऊ का मेट्रो हो या इकाना स्टेडियम या फिर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे। अध्यक्षता नि. जिला महासचिव आनंद मौर्या ने किया।

पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि आज देश और प्रदेश की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। धन्यवाद ज्ञापन विष्णु शर्मा ने किया।इस अवसर पर पूजा यादव, उमेश प्रधान, आनंद प्रकाश तिवारी, शशि यादव, अखिलेश यादव, साहेब यादव, शिवपूजन पाल, डॉ० फैसल रहमान, नन्हे जायसवाल, गणेशदत्त यादव, करीमुल्लाह अंसारी, श्रीमती पुत्तूल यादव, मोती लाल यादव, हीरू यादव, ऊदल पटेल, रामकुमार यादव, मनोज यादव, सुदामा यादव, सचिन प्रजापति, रोहित शर्मा, अवधेश कुमार, विजय यादव विज्जू, गोपाल पांडेय, दिनेश यादव, अनिल यादव, पंधारी यादव एडवोकेट, सुनील यादव, विजय टाटा, डॉ. कुलदीप कुमार, सत्यनारायण यादव, किशन सेठ राजकुमार तिवारी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *