
वाराणसी। डॉक्टर्स डें तथा सीए डें के अवसर पर मंडली अस्पताल कबीर चौरा केचालीस डॉक्टरों का भव्य सम्मान स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्रम से किया। 
आज सीए डें के अवसर होने पर दर्जनों सी,ए, को सम्मानित कर अस्पताल में 80 लीटर का वाटर कूलर प्रदान किया गया इस अवसर पर रवि नन्दन तिवारी, आनन्द बॉम्ब,अनूप नागर,श्याम जी गुप्ता ,अजय कुमार सहित अन्य क्लब के लोग उपस्थित थे।
