वाराणसी। डीएवी पीजी कॉलेज के इतिहास विभाग एवं महामना क्विज़ क्लब के संयुक्त संयोजन में शनिवार को विद्यार्थियों के लिए “यूपीएससी टॉक” का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि यूपीएससी 2022 बैच में 37 वीं रैंक पाने वाले आईएएस चैतन्य अवस्थी रहे। चैतन्य अवस्थी ने आईएएस की परीक्षा की तैयारी के बाबत छात्र छात्राओं से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सबसे पहले अपने लक्ष्य को तय करिये, उसके बाद परीक्षा के पूरे चरणों एवं उसके प्रारूप को अच्छे से समझने की ज़रूरत है। पाठ्यक्रम के मुताबिक़ अपने मज़बूती और कमजोरियो को समझने की आवश्यकता है। अधिक से अधिक किताबों को पढ़िए और उससे अच्छे नोट्स तैयार करना चाहिए। उन्होंने बताया कि छात्रों को प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा की तैयारी एक साथ करनी चाहिये और सी सैट को बिल्कुल भी हल्के में लेने की ज़रूरत नहीं है जैसा कि अक्सर छात्र करते हैं। मुख्य परीक्षा के संबंध में छात्रों के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि भाषा के माध्यम को लेकर बहुत भ्रम कि स्थिति है कि हिन्दी माध्यम के छात्र कम सफल होते हैं परन्तु ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप जिस भी भाषा में अपने को कम्फर्ट पाते हैं उसी को अपना माध्यम बनाये और उत्तर लिखने की लगातार अभ्यास करिये। साक्षात्कार के बारे में भी चैतन्य अवस्थी ने अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने बताया की साक्षात्कार के दौरान मानसिक और भावनात्मक रूप से मज़बूत रहना चाहिये।

अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. सत्यगोपाल जी ने किया। स्वागत छात्र सलाहकार प्रो. अनूप मिश्रा ने किया। संचालन हिमांशु यादव ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से इतिहास विभागाध्यक्ष डा.प्रतिभा मिश्र, चीफ प्रॉक्टर डा.इंद्रजीत मिश्र, प्रो.विनोद कुमार चौधरी, डा.संजय कुमार सिंह, डा.सोमनाथ पाठक, डा.शिव नारायण, डा.लक्ष्मीकांत सिंह, डा.नजमुल हसन, डा.शशिकांत यादव के साथ ही महामना क्विज़ क्लब के गौरव शुक्ला, प्रज्ञा उपाध्याय, चंदन मिश्रा, शिवि श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *