
वाराणसी। 22 जनवरी को अयोध्या मे राम मंदिर प्राण- प्रतिष्ठा के अवसर पर तेलेगु समाज के सचिव,आंध्रा आश्रम के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं नागरिक सुरक्षा भेलुपुर प्रखंड के डिवीजनल वार्डन वी वी सुंदर शास्त्री एवं तेलेगु समाज के कोषाध्यक्ष गजानन जोशी को विशेष आमंत्रण मिलने पर 20 जनवरी को सुबह 11 बजे अयोध्या प्रस्थान करेंगे। प्रस्थान के पूर्व दोनो महानुभाव आश्रम में स्थित राम मंदिर मे पूजा अर्चना के बाद समस्त राम भक्तो के साथ एक शोभायात्रा के रूप मे अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए केदारेश्वर एवं चिंतामणि गणेश जी से आशीर्वाद लेंगे।
सोनारपुरा चौराहा से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे।
श्री राम तारक आंध्रा आश्रम मे 22 जनवरी को हनुमान चालीसा पाठ एवं रात को कई हजार दिया जलाने का कार्यक्रम आयोजन है
