वाराणसी। बृज इन्क्लेव रोटेरियन राजीव जयपुरिया के निवास पर रोटरी क्लब वाराणसी सनराइज के वर्ष 2023-24 के लिये नये अध्यक्ष संकल्प गुप्ता और सचिव देवाशीष ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पी. डी.जी. डा. प्रमोद कुमार मेडिकल कालेज मेडिसिटी विश्वविद्यालय प्रयागराज, मुख्य अतिथि रहे। गेस्ट आफ आनर पी. डी. जी संजय अग्रवाल, हरिमोहन शाह उपस्थित थे। क्लब ने आर्थिक दृष्टि से कमजोर 12 लड़कियों को स्कूल/ कालेज जाने के लिये साइकिल वितरण किया गया।निर्वतमान अध्यक्ष रो. अक्षय घोष, सचिव रो. राजीव जयपुरिया ने वर्ष-पर्यन्त किये गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। आने वाले समय में और भी बढ़चढ़ कर कार्य करने का वादा किया। कुल 60 सदस्यों की उपस्थिति रही। संचालन राजीव जयपुरिया तथा धन्यवाद ज्ञापन रो. राजेश वर्मा ने किया। प्रो. (डा.) रो. ओम प्रकाश शर्मा आदि शामिल थे।