
वाराणसी।संवत 2080 विक्रमी माघ शुक्ल अष्टमी तदानुसार17 फरवरी 2024 दिन शनिवार प्रातः 9 बजे शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ में श्री शंकराचार्य गंगा सेवा न्यास के तत्वावधान में गठित सार्वभौम गंगा सेवा अभियानम की ओर से गंगा तिरंगा महोत्सव के शुभ अवसर पर परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती “1008” जी महाराज के शुभाशीर्वाद एवं प्रेरणा से गंगा-तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने दी है
