वाराणसी। पड़ाव स्थित अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम में संचालित अवधूत भगवान राम नर्सरी विद्यालय के नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों को सत्र 2023-24 में विद्यालय द्वारा आयोजित खेलकूद एवं शैक्षिक प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष गुरुपद संभव राम ने दौड़ प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग के कुल 14 प्रतिभागियों को प्रथम पुरष्कार स्वरूप स्मृति चिह्न प्रदान किया।

 

*प्रकृति से निकटता ही समग्र विकास का मार्ग*: गुरुपद संभव राम

 

गुरूपद संभव राम ने कहा कि हमारे इस विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकायें बाल-बालिकाओं के समग्र विकास के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। अधिकांश देखने में यही आता है कि जो बच्चे खासतौर पर प्रकृति की गोंद से आते हैं जो झारखण्ड आदि प्रदेशों से आकर यहाँ रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, वही प्रथम स्थान प्राप्त करते हैं। इससे यही प्रेरणा मिलती है कि हमलोग अपने भागदौड़ के व्यस्ततम जीवन में प्रकृति के नजदीक रहना सीखें, प्रकृति के बारे में जानें-समझें, तभी हमारा समग्र विकास होगा। हमारे अभिभावक अपने घरों में भी राष्ट्र-समाज के प्रति कृतज्ञ होने और बड़ों के आदर-सम्मान करने की प्रेरणा अपने बच्चों को दें। बच्चों को अच्छे से पढाई करके राष्ट्र-रक्षण के योग्य बनने तथा नैतिकता का विकास कर एक कुशल नागरिक बनने और अपने देश का नाम विश्व में ऊँचा करने का आशीर्वाद दिया। विभिन्न प्रतियोगिताएं में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को रेलवे, गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह और विद्यालय प्रबंध-समिति के अन्य पदाधिकारियों ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों के साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार सिंह, विद्यालय के सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं तथा संस्था के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *