रिपोर्ट प्रकाश आचार्य

 

 

वाराणसी । भारतीय जनता पार्टी वाराणसी महानगर द्वारा युवा चौपाल का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 25 फरवरी से 5 मार्च तक 250 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।

मंडल स्तर पर आयोजित होने वाली चौपाल से 15,000 से अधिक युवाओ तक संपर्क करने की योजना है।

शनिवार को गुलाब बाग शीघ्र स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर के अध्यक्ष रजत जायसवाल ने बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के स्वर्णिम दस वर्ष के कार्यकाल के संपन्न होने पर सम्पूर्ण प्रदेश मे केंद्र सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे में युवाओं तक युवा चौपाल से पहुचाने की योजना है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष और कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रवासी आशुतोष सिंह आशु ने बताया कि स्थानीय स्तर पर चौपाल का आयोजन कर आगामी लोक सभा चुनाव में हमारे संकल्प अबकी बार 400 पार को सकुशल संपन्न करने का लक्ष्य है।

भारतीय जनता पार्टी वाराणसी महानगर के अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि चौपाल मे मुख्य वक्ता के रूप मे स्थानीय विधायक, पार्षद, महापौर एवम महानगर के पदाधिकारी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।

पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष रजत जायसवाल, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अवनीश पांडेय, महानगर मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, उपाध्यक्ष रवि राय हिलमिल, युवा मोर्चा महानगर कोषाध्यक्ष सुयश अग्रवाल, महानगर मंत्री अमित श्रीवास्तव, नीति एवं शोध प्रमुख कार्तिक वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *