वाराणसी। उदय प्रताप कालेज में नये सत्र में स्नातक और पीजी कक्षाओं में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा दस जुलाई आरंभ होगी। जिसके लिए कालेज में पूरी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्राचार्य प्रो.धर्मेन्द्र कुमार सिंह के अनुसार किन्हीं कारणों से किसी अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र आनलाइन डाउनलोड नही हो सका है। ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा आरंभ होने से दो घंटा पहले प्रवेश परीक्षा कार्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए उनके पास फार्म का प्रिंट,पहचान पत्र और एक पासपोर्ट फोटो होना अनिवार्य है। प्राचार्य प्रो सिंह के अनुसार परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी। पहले दिन‌ प्रथम पाली में बीए में पंजीकृत 1066 अभ्यर्थी और दूसरी पाली में पाली में एम एससी भौतिक विज्ञान में 104 और वनस्पति विज्ञान में 118 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *