
रिपोर्ट अशरफ आदिल
फूलपुर। कभी आग तो कभी पानी रजिस्ट्री दफ्तर की ये है कहानी। बीती रात संदिग्धावस्था में तहसील भवन के कमरा नंबर 9 में चल रहे अस्थाई रजिस्ट्री दफ्तर में अज्ञात कारणों से पानी भरा देख हड़कंप मच गया। रजिस्ट्रार को सूचना मिली तो उन्होंने फूलपुर थाने पर फोन से सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल सिंह ने मौका मुआयना किया। मौजूदा रजिस्ट्री दफ्तर में पानी पाइप लगाकर भरा गया। किसने किया या किसने कराया यह तो जांच का विषय है। कुछ अधिवक्ता गण से बातचीत करने पर वही बात सामने आती है कि जिस किसी का हाथ आग की घटना में होगा वही तो पानी का जिम्मेदार होगा। फिलहाल फर्श पर रखी कुछ फाइलें वा सरकारी कागजात पानी से खराब होने की आशंका व्यक्त की गई।
