
वाराणसी। डीएवी पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की तीन इकाइयों द्वारा चल रहे सप्ताहव्यापी शिविर के चौथे दिन सोमवार को विविध आयोजन हुए।
सत्र का शुभारंभ नगवा, लंका स्थित रविदास घाट पर ‘सड़क-सुरक्षा, जीवन- रक्षा’ की थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटक से हुआ। जिसमें स्वयंसेवकों ने हेलमेट की उपयोगिता एवं यातायात नियमों के पालन से होने वाले लाभ पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर लोगो को सजग किया।
अगले सत्र में स्वयंसेवकों ने स्वच्छ काशी-सुंदर काशी पर आधारित रैली निकाली। रैली नेशनल मिशन फ़ॉर क्लीन गंगा के तहत नगवां परिक्षेत्र में बनने वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पहुँची जहां प्लांट के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास जैन एवं आशुतोष उपाध्याय ने सीवेज प्लांट की कार्य प्रविधि से स्वयंसेवको को अवगत करवाया।
अगले सत्र में स्वयंसेवक नगवां स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुँचकर विद्यार्थियों के साथ संवाद किया तथा बच्चों को कविताओं द्वारा अभिप्रेरित किया। अंतिम सत्र में लंका थाना क्षेत्र से आये सब-इंस्पेक्टर द्वय नंद कुमार एवं सुश्री पूनम ने स्वयंसेवकों को ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने एवं महिला उत्पीड़न के खिलाफ सरकार द्वारा चलाई जा रही सुविधाओ से स्वयंसेवकों को जागरूक किया।
कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश कुमार झा, डॉ. मनीषा सिंह एवं डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने किया।
