
रिपोर्ट उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़
आजमगढ़।बूढ़नपुर तहसील के अहरौला थाना क्षेत्र के मंगारीपुर पुलिया के पास पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि एक व्यक्ति पुलिस को देखकर सकपका कर भागने लगा। पुलिस ने संदेह होने पर भागते हुए व्यक्ति को रोका। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर,315 बोर कारतूस के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अहरौला पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 129/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी का नाम चिनगी उर्फ आसिक पुत्र सौकत उर्फ गोगा, निवासी रेढ़हा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ बताया गया।इस संबंध में अहरौला थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है।
