होली मिलन एवं पद ग्रहण समारोह संपन्न, खोली गई फूलों की होली

वाराणसी। सन् 1990 में स्थापित सामाजिक संस्था क्षत्रिय स्वर्णकार युवक एवं महिला समाज का रविवार को गोलघर स्थित पराड़कर स्थित भवन में होली मिलन समारोह एवं पदग्रहण समारोह संपन्न हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि एडिशनल मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा ने कहा कि स्वर्णकार समाज परिवार का एक अंग होने के नाते आप सभी के बीच में बैठकर आकर बहुत ही सुखद अनुभूति की प्राप्त हुई। समाज के माध्यम से हम सब एक मंच पर एकत्रित हुए हैं जिससे गर्व की अनुभूति प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि समाज का सर्वांगीण विकास करना शासन एवं प्रशासन की योजनाओं को समाज तक लाना मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने नवगठित टीम के प्रति शुभकामनाएं देते हुए समाज को एक सूत्र में पिरोकर कार्य करने को कहा तथा होली की शुभकामनाएं व्यक्त की।

उपस्थित मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया तत्पश्चात गायत्री मंत्र से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

इस दौरान समाज के विशिष्ट जन एवं समाज के उन बच्चों का स्वर्णकार रत्न अलंकरण सम्मान प्रदान किया गया, जो व्यावसायिक एवं शिक्षा जगत में समाज का नाम रोशन कर रहे हैं।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नीरज सेठ के द्वारा प्रस्तुत फूलों की होली तथा राधा कृष्ण नृत्य नाटिका आदि रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह, संचालन घनश्याम सेठ “बच्चा” तथा धन्यवाद ज्ञापन श्याम जी सेठ ने दिया।

एडिशनल मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा, श्यामसुंदर सिंह, कमल कुमार सिंह, किशोर कुमार सेठ, श्याम जी सेठ, विक्रम सिंह

विष्णु दयाल, संतोष क्षत्रिय, अनुज गौतम बंटी, सुशील सेठ, विष्णु सेठ, अवधेश सेठ, वल्लभ जी, राजेश सोनी, आशुतोष सेठ, श्रवण कुमार, श्रीमती बेबी सिंह, नेहा सेठ, दिव्या सिंह सहित समाज के सैकड़ो सदस्य, महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *