
वाराणसी। भारत विकास परिषद् काशी प्रदेश उत्तर मध्य क्षेत्र द्वितीय के नीलकण्ठ शाखा का होली मिलन समारोह रथयात्रा स्थित कन्हैया लाल स्मृति भवन में आयोजित हुआ। आगामी नववर्ष से नए सत्र का आगाज किया। निवर्तमान प्रान्तीय अध्यक्ष प्रवीण पटेल व शाखाध्यक्ष राकेश मौर्य ने मां भारती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।। सदस्यों व बच्चों ने फूलों की पंखुड़ियों से होली खेली व गीत-संगीत से खूब धमाल मचाया। संयोजक विभा मौर्या, प्रियंका भार्गव, मंजू गौतम व अंजलि अग्रवाल रहीं । इस अवसर पर प्रान्तीय दायित्वधारियों सहित शाखा के दायित्वधारी, सदस्याएं, सदस्यों की उपस्थिति रही ।
