
वाराणसी। नवरात्रि के चौथे दिन गिरजाघर चौराहे से शिव सैनिक और भवानी सेना की महिलाएं एकत्रित होकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य उप प्रमुख व मंडल प्रभारी अजय चौबे के नेतृत्व में मां श्रृंगार गौरी का दर्शन पूजन किया। चैत्र नवरात्र के चतुर्थी के दिन माता श्रृंगार गौरी के दर्शन पूजन के लिए हाथ में कलश माला फूल नारियल व ध्वज व डमरू की धुन के साथ हर हर बम बम, हर हर बम बम, जय माता दी की जय जयकार करते हुए माता श्रृंगार गौरी का दर्शन पूजन,
आरती व बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया ।विशेश्वर नाथ का दर्शन व दो बार परिक्रमा व माता अन्नपूर्णा का दर्शन पूजन किया गया। दर्शन पूजन में शिवसेना राज्य उप प्रमुख व मंडल प्रभारी अजय चौबे, महानगर प्रमुख धनंजय तिवारी, जिला अध्यक्ष अजय सिंह अज्जू, महानगर उप प्रमुख प्रदीप पांडेय, मंडल सचिव व मीडिया प्रभारी सतीश शर्मा आदि शिव सैनिक शामिल थे।
