
वाराणसी। श्री काशी अग्रवाल समाज के आसभैरव नीचीबाग स्थित अग्रवाल भवन धर्मशाला के अत्याधुनिक बनाने एवं जीर्णोद्धार का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। अग्रवाल भवन में हाल के निर्माण के लिए सहयोग के रूप में 11 लाख रुपए की धनराशि लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर,समाजसेवी एवं मुक्त हाथ से सबकी मदद करने वाले प्रकाश अग्रवाल ने दी। उन्होंने शुक्रवार को अपने आवास पर पिताजी बावनदास अग्रवाल और माताजी श्यामा देवी अग्रवाल की पुण्यतिथि पर श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष अग्रवाल ‘ हरे कृष्ण ज्वेलर्स’ एवं धर्मशाला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल को प्रदान किया।
समाज के सभापति धर्मशाला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, सहित महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रद्युम्न अग्रवाल, महामंत्री आमोद अग्रवाल, सलिल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने प्रकाश अग्रवाल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया और कहा कि उनका यह सहयोग निश्चय ही धर्मशाला के जीर्णोद्धार के कार्य में एक मील का पत्थर साबित होगा।
