रिपोर्ट पियुषकांत राय
गाजीपुर/ दिलदार नगर। उत्तर प्रदेश तथा बिहार की सीमा पर बलिया के नरही थाना क्षेत्र के भरौली चौराहे पर ट्रकों से वसूली की शिकायत पर वाराणसी जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया व आजमगढ़ रेंज के डीआईजी वैभव कृष्ण व्दारा की गई कार्यवाही से पुलिस कर्मियों में खलबली मची हुई है।
सोमवार को दोपहर बाद वाराणसी जोन के अतिरिक्त महानिदेशक पीयूष मोर्डिया बगैर किसी सुरक्षा दस्ता के साथ अचानक जमानियां कोतवाली में धमक पड़े।
एडीजी को देखते मातहतों में खलबली मच गयी। गाड़ी से सीधे उतर कर कार्यालय पहुंचे। कार्यालय के बाहर विभिन्न मामलों में बैठाएं गये कुछ लोगों से पूछताछ किया। इसके बाद निरीक्षक कार्यालय में पहुंचे अभिलेख को देख बाहर निकले। पुनः कार्यालय के बाहर बैठे लोगों को बुलाया। किस घटना में कौन बैठाया गया है उसकी जानकारी मातहतों से लिया। इसके बाद क्षेत्र से गस्त कर कोतवाली पहुंचे। थाना प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह से वार्ता किया और क्षेत्र के बारे में जानकारी ली। निर्देश दिया कि किसी भी प्रकरण में अगर कोई थाना में बैठाया जाता है उसकी पूरी जानकारी दर्ज करे। बेवजह किसी को न बैठाया जाए।