
लखनऊ।राजभवन, में उत्तर प्रदेश की महामहिम कुलाधिपति एवं श्री राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल से सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र के साथ शिष्टाचार भेंट किया।
कुलपति प्रो शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय की विविध शैक्षणिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की तथा संस्कृत एवं संस्कृति के संरक्षण व सम्वर्धन के लिये समर्पित इस विश्वविद्यालय की गरिमा के अनुरूप इसके सर्वविध विकास हेतु हर सम्भव सहयोग के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि भारत के इस महनीय विश्वविद्यालय के प्रति उनकी श्रद्धा, निष्ठा एवं समर्पित भावना व्यक्त की और विश्वविद्यालय के विकास में सहयोग करने का आश्वासन दिया।यह भेंट संस्था के लिये एक महत्वपूर्ण कदम है और राज्यपाल के सहयोग से विश्वविद्यालय के विकास में मदद मिलेगी।
