वाराणसी। दारानगर रामलीला कमेटी की आपात बैठक कमेटी के अध्यक्ष डॉ राम अवतार पांडेय एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें कमेटी के संरक्षक श्याम नारायण सिंह उर्फ भैयालाल बिजली वाले के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।
शोकसभा में वक्ताओं ने उनके निधन पर कमेटी की अपूरणीय क्षति बताया तथा ईश्वर से शोक संतृप्त परिवार को दुख सहन करने की प्रार्थना की गई।
ज्ञात हो कि भैया लाल बिजली वाले दारानगर स्थित प्राचीन श्री ज्वाला देवी मंदिर के निर्माण में भी भरपूर योगदान था।जिसे भुलाया नहीं जा सकता तथा वे प्रतिदिन उनकी सेवा भक्ति करते रहे।
बैठक में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से डॉ राम अवतार पांडेय एडवोकेट, श्याम किशोर श्रीवास्तव कुंवर, धर्मेंद्र सिंह मेदर, रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, रोहित कुमार शर्मा, गणेश प्रसाद गुप्ता, मारुति नारायन, किशोर कुमार सेठ, गौरव जायसवाल, अभिषेक विश्वकर्मा मंटू, ओमप्रकाश पाठक, राजकुमार विश्वकर्मा, भैयालाल चौरसिया, मनोज सिंह आदि रहे।