वाराणसी। अग्रवाल समाज के जनक एवं समाजवाद के प्रणेता महाराज श्री अग्रसेन जयंती इस वर्ष 3 से 6 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। महाराज श्री अग्रसेन जयंती पर श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
टाउनहाल स्थित श्री काशी अग्रवाल समाज भवन में पत्रकारवार्ता में काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ‘हरे कृष्ण’ एवं प्रधानमंत्री संतोष अग्रवाल ‘कर्णघण्टा’ ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष महाराजा श्री अग्रसेन जयंती भव्य रूप से मनाया जायेगा। चार दिन तक चलने वाले इस आयोजन में महाराज श्री अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ महालक्ष्मी मंदिर में माता का श्रृंगार एवं भजन संध्या, मेधावी छात्र प्रतिभा सम्मान, नवरात्री डांडिया सहित शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यकमों में समाज के अग्रबन्धुओं सहित समस्त छात्र छात्राओं की सहभागिता होगी। श्री अग्रसेन जयंती समारोह में तीन अक्टूबर को मैदागिन स्थित अग्रसेन वाटिका में महाराज श्री अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण सुबह 10 बजे और लक्सा स्थित महालक्ष्मी मंदिर में माता का श्रृंगार एवं भजन संध्या शाम 8 बजे होगा। 4 अक्टूबर को समाज द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं, अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज बुलानाला में प्रतिभा सम्मान समारोह शाम 4 बजे से होगा। 5 अक्टूबर को डांडिया नाईट सरोजा पैलेस शाम 7 बजे और 6 अक्टूबर को महाराज श्री अग्रसेन की शोभायात्रा शापुरी माल से अपराह्न तीन बजे निकाली जायेगी। जो मैदागिन स्थित महाराज श्री अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण से समापन होगा। इसी दिन मुख्य समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 6 बजे स्थान श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, टाउनहाल में होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ रितु गर्ग, योगेश अग्रवाल ‘पासा वाले’ ने बताया कि श्री अग्रसेन जयंती समारोह का मुख्य आयोजन रविवार को श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज के प्रांगण में सायं 6 बजे से आयोजित है। जिसमें समाज के विकास में विशेष योगदान देने वाले विभूतियों को महाराज श्री अग्रसेन अनमोल रत्न, श्री अग्रसेन नवरत्न, श्री अग्रसेन रत्न एवं विशेष सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ‘हरे कृष्ण’, प्रधानमंत्री संतोष अग्रवाल ‘कर्णघण्टा’, अर्थ मंत्री गौरव अग्रवाल ‘सीए’ समाज मंत्री राकेश जैन कार्यक्रम के संयोजक द्वय डॉ रितु गर्ग, योगेश अग्रवाल ‘पासा वाले’, दीपक अग्रवाल, बृज कमल दास अग्रवाल, आमोद अग्रवाल, सतीश भूषण अग्रवाल, पवन मित्तल आदि थे।