स्वयंसेवकों ने किया श्रद्धासुमन अर्पित
वाराणसी। नागरिक सुरक्षा प्रधान कार्यालय (चेतगंज) में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। ध्वजारोहण के बाद आयोजित गोष्ठी में वार्डेन और स्वयंसेवकों ने दोनों महापुरुषों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। वक्ताओं ने कहा कि गांधी जी के सूत्र हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। उनके बताए रास्ते पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शास्त्री जी ने जवानों और किसानों को देश के विकास के लिए आवश्यक माना। इन दोनों के आभाव में राष्ट्र की सुरक्षा और विकास संभव नहीं है। गोष्ठी की अध्यक्षता उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नरेन्द्र शर्मा ने किया। संचालन एडीसी इरफानुल होदा ने किया। इस अवसर पर डिप्टी चीफ वार्डेन अविनाश अग्रवाल,एडीसी विवेक राय,डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय, कन्हैया लाल यादव,वीवी सुन्दर शास्त्री,मंगला प्रसाद गुप्ता, निधि देव,ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अरविन्द विश्वकर्मा, अभिषेक जायसवाल,दिलीप पांडेय, अमीरूल्ला समेत अन्य वार्डेन और स्वयंसेवक शामिल थे।