100 बटालियन एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

 

वाराणसी। उदय प्रताप कालेज स्थित 100 बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 321 का संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल कोईराजपुर में गुरुवार को आरंभ हुआ। कैडेटों को संबोधित करते हुए कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल ईला वर्मा ने कहा कि स्वच्छता और साफ सफाई पर ध्यान देते हुए कैडेटों को एकता और अनुशासन का भी पालन करना होगा। एनसीसी कैडेट होने के कारण आपकी एक अलग पहचान है। इस पहचान को बनाए रखने के लिए आपकोंअच्छी आदतों को अपने अंदर ढालना होगा। मौसम के बदलते मिजाज के साथ हमें अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा। प्रशिक्षण के तहत पाठ्यक्रम के साथ-साथ प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। डिप्टी कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश रोशन ने कहा कि हमें अपने राष्ट्र के लिए प्रेरित होकर, संगठित और प्रशिक्षित होना होगा। पूर्व एनसीसी अधिकारी डॉ मेजर अरविंद कुमार सिंह ने कैडेटों को संबोधित करते हुए अनुशासित जीवन के सफलता के सूत्र बताएं। कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल ईला वर्मा ने डा.सिंह और सत्येंद्र बहादुर सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट (डॉ) अरुण कुमार, अरविंद कुमार राय, लेफ्टिनेंट (डॉ) उषा बालचंदानी ,थर्ड ऑफिसर सुनील कुमार, सूबेदार विक्रम सिंह, पंचम सिंह, संजय यादव थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *