रिपोर्ट अजय कुमार उपाध्याय:-लखनऊ
लखनऊ।सामाजिक सरोकारों में अपनी महत्वपूर्ण पहचान बनाने वाली धरा धाम इंटरनेशनल की धरा कार्यक्रम निर्देशिका और मिसेज एशिया यूनिवर्स, डा. पूजा निगम के लखनऊ आगमन पर डॉ वी बी पाण्डेय “पवन जी महाराज”संस्थापक/प्रबंध निदेशक अथर्व इंडिया अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थान ने प्रतिनिधि मंडल के साथ शिष्टाचार भेंट की ।
इस अवसर पर पवन जी ने डा. पूजा को अंग वस्त्र और यथार्थ गीता भेंट की। पवन जी महराज ने डा. पूजा निगम के उज्जवल भविष्य की कामना की और ईश्वर से उनके जीवन की नई ऊंचाइयों की प्रार्थना की।
उन्होंने डा. पूजा द्वारा महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे कार्यों को अप्रतिम बताया और उनकी निष्ठा और समर्पण को सराहा। उनके नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कई सकारात्मक बदलाव आए हैं, जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की ओर एक बड़ा कदम है।
डा. पूजा निगम ने इस सम्मान के लिए पवन जी महराज का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर महिलाओं के उत्थान और सामाजिक समृद्धि के लिए अपनी प्रतिबद्धता को पुनः व्यक्त किया।
बैठक में संस्थान की कार्यक्रम निदेशक अनिशा कुमारी, पंडित अभय मिश्रा महाराज, उपस्थित रहे ।