लखनऊ।आरोग्य धाम ग्वालटोली में गणतंत्र दिवस पर बच्चों चिकित्सकों, प्रबुद्धजनों, कर्मयोगियों एवं स्वच्छता प्रहरियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण एवं राष्ट्र गान का आयोजन शिलिंग हाउस की मेधावी छात्रा अड्डिमा मोहन के स्वागत गीत, आरोग्य धाम संस्थापिका पुष्पा मोहन, समाचार पत्रकार विक्रेता संघ के महामंत्री सुरेन्द्र यादव , कलेक्टर गंज हनुमान मंदिर के महंत सोम दत्त अग्निहोत्री, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन व डॉ आरती मोहन ने किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबुद्धजनों नरेंद्र शर्मा, श्री श्रीओम द्विवेदी, विठ्ठल मोहन,रवि कांत त्रिवेदी, संजीव अवस्थी,मनीष सिंह तोमर, दिनेश कुमार मिश्रा, अलीम खान, ऐडवोकेट राम किशन, समीर शुक्ला, आदि ने राष्ट्र हित में अपने विचार रखें।
कार्यक्रम में 12 कर्मयोगियों अरुण शुक्ला, अमित शुक्ला, आनंद शुक्ला, मोहन, रेनू, लल्ला मिश्रा, दिव्यांश त्रिपाठी को साल, माला, तिरंगा टोपी, अंग वस्त्र के साथ लड्ड का प्रसाद देकर सम्मानित किया।
बीस स्वच्छता प्रहरियों अरविन्द मिश्रा, ज्ञान गुप्ता, अमन गुप्ता, सुभाष चंद्र, सुधांशु दुबे, संतोष मिश्रा, अमित चौहान, ललिता, लक्ष्मी, राम वचन को डॉ हेमंत मोहन व डॉ आरती मोहन ने सम्मानित किया।