लखनऊ।एन एच फ़िल्म एवं वी यस इवेंट्स द्वारा आयोजित 5 वॉ कोहिनूर मिस एंड मिसेज़ इंडिया 2025 का आयोजन गुरुवार को लखनऊ स्थिति होटल लेक विव ग्रैंड परिसर में सम्पन्न हुआ।

प्रतियोगिता मे बिहार,उत्तर प्रदेश, कोलकाता, दिल्ली, मध्यप्रदेश, झारखण्ड की कुल 20 माडलो ने प्रतिभाग किया। सभी माडलो को 3 दिनों तक मशहूर कोरियोग्राफर वर्षा पाण्डेय एवं देवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रशिक्षण दिया। डान्स कोरियोग्राफर अंशिका वर्मा ने एक से बढ़ कर एक फ़िल्मी गानो पर डांस सिखाया ।

इसी क्रम मे बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट जीनत ने माडलो को लाइव मेकअप सिखाया।

ग्रैंड फाइनल शो से एक दिन पूर्व टैलेंट राउंड मे सुमधुर फ़िल्मी गानो पर डांस कर उपस्थित निर्णायको को मन्त्र मुग्ध कर दिया ।

इसी क्रम मे ग्रैंड फाइनल शो मे 3 राउंड मे फ़िल्मी गानो पर रैम्प वाक किया एवं अन्तिम राउंड मे जजो द्वारा पूछे गये प्रश्नों के सही उत्तर दे कर विजय हासिल किया।

विजेताओं मे बनारस की मॉडलो मे प्रियंका मिश्रा कोहिनूर मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल जूनियर एज ग्रुप, दीक्षा श्रीवास्तव कोहिनूर मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल सीनियर एज ग्रुप एवं शिवांगी सारस्वत ने कोहिनूर मिसेज़ इंडिया का ख़िताब जीत कर बनारस का नाम रोशन किया।

इस शो मे बी. आई. सी. ए. फैशन डिज़ाइनिंग इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये गए ड्रेस को पहन कर मॉडलो ने रैम्प वॉक किया ।

निर्णायको मे वन्दना सिंह ( विनर कोहिनूर मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल 2022), रीना सिंह ( कोहिनूर मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल 2023 ), पूजा जगोटा ( कोहिनूर मिसेज़ इंडिया विनर 2023),साक्षी पाण्डेय ( विनर मिसेज़ बनारस 2023) एवं मशहूर फैशन डिज़ाइनर मुकीम अख्तर उपस्थित थे ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिमेष सक्सेना क्रीड़ा अधिकारी लखनऊ ने 10 प्रमुख लोगो को कोहिनूर एवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया।

कोहिनूर इंडिया शो के डायरेक्टर निहिल मोहन श्रीवास्तव एवं सचिव प्रतिक भटनागर ने उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया

कार्यक्रम का संचालन श्रुति मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *