दादा साहब फाल्के फिल्म ऑर्गेनाइजेशन ने दिल्ली में एक भव्य समारोह में किया पुरस्कृत
नई दिल्ली। काशी की सुप्रसिद्ध मॉडल एवं समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाली मिसेज एशिया विजयता सचदेवा को नई दिल्ली में दादा साहब फाल्के फिल्म ऑर्गेनाइजेशन ने भारत गौरव आईकॉन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया ।
आंध्रा एसोसिएशन ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान उन्हें यह अवार्ड मशहूर बॉलीवुड अभिनेता कल्याण जी जाना द्वारा दिया गया।
अवार्ड पाने के बाद मिसेज एशिया विजयता सचदेवा ने कल्याण जी जाना शिल्पा चौहान और दादा साहब फाल्के ऑर्गेनाइजेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पुरस्कार को पाकर मैं अभीभूत हूं। जो अनुभूति हो रही है उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार मुझे मॉडलिंग और समाज सेवा के क्षेत्र में और योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।
विजयता सचदेवा ने इस मौके पर वहां मौजूद लोगों से उनके प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में साथ देने का आवाहन किय। ज्ञातव्य हो कि मिसेज एशिया विजयता सचदेवा इससे पूर्व भी लगभग दो दर्जन से ज्यादा अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं। मुख्य अतिथि नागालैंड के पूर्व राजपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी की उपस्थिति में इस मौके पर गीत संगीत ने निशा को सराबोर कर दिया।