
वाराणसी। उदय प्रताप कालेज शिक्षक संघ ने बुधवार को बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई जाने के विरुद्ध, पुरानी पेंशन बहाल करने आदि मांगों के लिए कालेज के शिक्षकों ने उत्तर प्रदेश सरकार के अलोकतांत्रिक निर्णयों के विरुद्ध नारे लगाए। शिक्षकों ने बांह में काली पट्टी बांध कर 16 से 21 अगस्त तक कक्षा लेने का निर्णय लिया। बैठक में 22 अगस्त को महात्मा गांधी विद्यापीठ कैम्पस में आहूत धरना प्रदर्शन में शामिल होने का निर्णय लिया गया। बैठक में अध्यक्ष डा संजय कुमार शाही, मंत्री डा. उपेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष डा पंकज कुमार सिंह, डा. जितेन्द्र सिंह, कार्यकारिणी समेत अन्य शिक्षक शामिल थे।
