
वृद्धाश्रम सारनाथ एक चैरिटी एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम
वाराणसी। दी,इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की वाराणसी शाखा में मगलवार को 77वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसमे शाखा के वर्तमान पदाधिकारियों तथा सीए सदस्यों द्धारा ध्वजारोहण किया गया और आजादी के शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ शाखा अध्यक्ष सीए. अनिल कुमार अग्रवाल और धन्यवाद ज्ञापन शाखा सचिव सीए. नीरज कुमार सिंह ने किया। सदस्यों द्वारा इस आज़ादी को अछुण्ण रखने के लिए अपने अधिकारों से अवगत होने के साथ ही अपने कर्तव्यों का जागरूकता से अनुपालन करने का संकल्प लिया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का तन मन धन से पालन करने के उद्धरणों को बताते हुए आगे भी देश के विकास में सदैव सहयोग करने का संकल्प लिया गया। जिससे सही मायनो में एक विकसित राष्ट्र बन सके। इसके उपरांत “वृद्धजन आवास, वृद्धाश्रम सारनाथ” निकट रेलवेस्टेशन, में एक चैरिटी एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारम्भ शाखा अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने किया और पूरे वर्ष उनकी जरुरत की वस्तुएं समय समय पर आश्रम के सचिव द्धारा सुचना देने पर दी जाएगी। इस वृद्धाश्रम में 35 महिलाये एवं 35 पुरुष रह रहे है। उन सभी लोगों में दवाइयाँ, अन्न, फल, एवं वस्त्र आदि जरुरत की वस्तुओ का वितरण कर सहयोग प्रदान किया। संचालन शाखा उपाध्यक्ष सीए. सौरभ कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर पूर्व शाखा अध्यक्ष सीए. सोम दत्त रघु ,शाखा सचिव सीए. नीरज कुमार सिंह, एवं सिकासा अध्यक्ष सीए. विकास द्विवेदी, एवं पूर्व अध्यक्ष सीए शिशिर उपाध्याय, एवं सदस्य सीए .नितिन कुमार अग्रवाल, सीए. सुदेशना बासु, सीए. मोहित कुमार यादव, सीए. अनुराग खन्ना, सीए. अनिल कुमार श्रीवास्तव, सीए. विष्णु प्रसाद सीए. गौरव कुमार श्रीवास्तव,, सीए. रश्मि केश्रवानी, सीए. साक्षी वर्मा, सीए .रंजीश विश्वकर्मा, सीए रमेश गुप्ता आदि थे।
