
वाराणसी।सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के शिक्षाशास्त्र विभाग ने मातृ दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, विद्यार्थियों ने भ्रूण हत्या पर एक नाटक का मंचन किया गया ।
संस्था प्रमुख कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने मातृ दिवस की बधाई देते हुए मां दुर्गा के नौ रूपों पर आधारित नाटक कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने भारतीय सेना की मां दुर्गा स्वरूप महिलाओं के अद्भुत साहस, शक्ति, वीरता और ओजस्वी प्रदर्शन को नमन किया।
कुलपति प्रो शर्मा ने कहा कि यदि भारत माता पर किसी शत्रु ने किसी भी प्रकार से आक्रमण या वैचारिक युद्ध का दु:साहस किया तो राष्ट्र धर्म का पालन करते हुए भारत के सभी नागरिक खास तौर पर मातृ शक्ति मां काली की भांति दुश्मनों का विनाश करने में पीछे नहीं हटेगी।
शिक्षा शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर विशाखा शुक्ला ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा आतंकवादियों के ठिकाने को तबाह करना भारतीय नारी की शक्ति का अदम्य उदाहरण है।
मातृ दिवस पर हम अपनी जननी भारतीय मां को नमन करते हैं जो सिर्फ प्रेम ममता और करुणा की मूर्ति ही नहीं बल्कि अदम्य साहस और शक्ति का प्रतीक भी है। इस शुभ अवसर पर शिक्षाशास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में शिक्षा शास्त्र विभाग के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त विभागाध्यक्ष डॉक्टर विशाखा शुक्ला, डॉक्टर कृष्ण कुमार, डॉक्टर पुष्पा यादव, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉक्टर सत्य प्रकाश, डॉक्टर मनु मिश्रा, डॉक्टर जयप्रकाश, डॉक्टर गोपाल प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
