
रिपोर्ट पियुषकांत राय
गाजीपुर। गाजीपुर के वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र नाथ शुक्ल (68) का सोमवार को गाजीपुर स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया।
वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया।
स्व सत्येंद्र कुमार शुक्ल मुहम्मदाबाद के गोड़उर गांव के निवासी थे।वे परिवार में तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर रहे। अपने पीछे पत्नी,दो पुत्रियां, तथा एक पुत्र छोड़ गए।
श्मशान घाट अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ।
