वाराणसी। उदय प्रताप सिंह जू देव की जयंती प्राचीन छात्र एसोसिएशन की ओर से यूपी कालेज परिसर और कमच्छा स्थित भिनगा अनाथालय में राजर्षि प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया। प्राचीन छात्रों ने कमच्छा स्थित भिनगा अनाथालय में राजर्षि प्रतिमा की दुर्दशा और उपेक्षा पर रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर साहित्यकार डा.रामसुधार सिंह,रूद्रपाल सिंह, धनंजय सिंह, अमरनाथ सिंह,अशोक सिंह समेत अन्य प्राचीन छात्र शामिल थे।