वाराणसी। प्रेमचंद मार्गदर्शन केन्द्र ट्रस्ट लमही द्वारा प्रतिदिन आयोजित सुनो मैं प्रेमचंद आडियो प्रसारण के 930 दिन पुरे होने पर स्रताओ और आगंतुकों के विशेष मांग पर प्रेमचंद जी कहानियों के सजिव प्रसारण के रविवारिय कार्यक्रम आज प्रेमचंद स्मारक लमही में मुंशी प्रेमचंद की कहानी बड़े घर की बेटी का संजीव पाठ रंगमंच व टीवी कलाकार दीपिका श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम की भूमिका में संस्था के निदेशक राजीव गोंड ने कहा कि बड़े घर की बेटी इस कहानी की समस्याओं को हम प्रायः देख सकते हैं यही वजह है कि यह आज भी प्रासंगिक हैं । डा. सारिका ने कहानी पाठ कर रही दीपिका श्रीवास्तव का अभिनंदन व सम्मान किया। उक्त कार्यक्रम में काशिफ, अदनान, आलोक शिवाजी, अंकित पाण्डेय, अजय यादव , राम अचल, रोहित, सुर्यभान, अजय श्रीवास्तव, रामजी , देव बाबू, उदय, रोहित, हर्ष विक्रम सिंह अन्य साहित्यकार व साहित्य प्रेमी, ग्रमीण, उपस्थित रहे। डा राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन और हर्ष विक्रम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।