
रिपोर्ट अनुपम भट्टाचार्य
वाराणसी।सोनारपुरा चौराहा पर प्राचीन रामलीला भरत मिलाप का 106 वां भरत मिलाप का आयोजन बुधवार रात में अपार जन समूह व भक्त गण के बोल दे जयसियाराम, हर हर महादेव के उद्घोष के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें नागरिक सुरक्षा भेलपुर के स्वयं सेवकों ने सहयोग दिया।
भरत मिलाप कमेटी के अध्यक्ष सुरेश सिंह के निर्देशन एवं संचालन महामंत्री राजेश साहनी का रहा।
भरत मिलाप कमेटी के सर्वश्री राजेश साहनी, ओम प्रकाश चौरसिया, रवि यादव, लड्डू गुप्ता , विश्वनाथ प्रसाद सहित अनेकों भक्तगण शामिल रहे।
