
वाराणसी। वसन्त कन्या महाविद्यालय अध्ययन प्रकोष्ठ उड़ान और युवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में मिशन शक्ति विषयक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि ए डी सी पी नम्रता श्रीवास्तव,कार्यक्रम संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरोज उपाध्याय एवं उड़ान की संयोजिका डॉक्टर अनुराधा बापुली ने किया।
प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने स्वागत करते हुए कहा कि आज के समय में महिला सुरक्षा और जागरूकता पर बात करना बहुत समीचीन है। आप सभी अपने आप को मानसिक बौद्धिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाएं। आप सभी आत्म निर्भर बनें।
कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के गीत के साथ एनी बेसेंट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया।
एकदिवसीय शिविर के अंतर्गत वाराणसी पुलिस के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, Additional Deputy Commissioner Of Police ( एडीसीपी ) जी ने “मिशन शक्ति” विषय के अंतर्गत अपने विचार व्यक्त करते हुए महिलाओं की आत्मनिर्भरता, सुरक्षा और सम्मान के विषय में चर्चा की तथा सरकार की तरफ से उपलब्ध कराए गए ।हेल्पलाइन नंबर के महत्व को भी बताया।
उन्होंने विद्यार्थियों को सशक्त बनने की प्रेरणा देते हुए, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में बातचीत की तथा “सशक्त महिलाएं, समृद्धि राज्य” के संकल्प से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों की जागरूकता बढ़ाने के संबंध में तथा “मिशन शक्ति” कार्यक्रम को सरल और सशक्त तथा रोचक बनाने के लिए विद्यार्थियों द्वारा क्विज कंपटीशन, नाटक, स्लोगन राइटिंग कंपटीशन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
नाटक का विषय “मिशन शक्ति 5.0” काजल चौधरी एवं डिंपल कुमारी के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया। जिसमें शालिनी गुप्ता, शीतल, अनुष्का पासवान, अर्चना विश्वकर्मा, अदिति मौर्या, पलक कुमारी, शिवानी कुमारी, शालिनी यादव, प्रियांशी झा, निवेदिता मिश्रा, रितिका सिंह ने अपना अहम योगदान दिया।कार्यक्रम का संचालन अनामिका राज और वर्णिका पांडेय ने किया। कार्यक्रम की पूर्णता कार्यक्रम अधिकारी डा. सरोज उपाध्याय के धन्यवाद ज्ञापन से संपन्न हुआ। महाविद्यालय की शिक्षिकाए सुश्री सिमरन सेठ, डॉक्टर शुभांगी श्रीवास्तव डॉ मालविका, डॉक्टर गौतम, डॉक्टर अनु सिंह, प्रोफेसर सीमा वर्मा ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
उपस्थित स्वयं सेविकाओं की सहभागिता सराहनीय रही।
