वाराणसी।काशी प्रान्त सोनभद्र के शहीद उद्यान ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी विजय शंकर चतुर्वेदी व क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ता सनोज तिवारी विशालगढ़ व पन्हालगढ़ के बीच पावन खिण्ड, कोहलापुर महाराष्ट्र से छत्रपति महाराज शिवाजी के सेनापति बाजीराव देशपांडे व 300 सैनिकों के त्याग व बलिदान से रक्तरंजित पावन खिण्ड की पवित्र मिट्टी के साथ शुक्रवार को काशी आगमन पर काशी विद्यापीठ, सिगरा स्थित भारत माता मन्दिर में उनका स्वागत व सम्मान व पवित्र मिट्टी के पूजन का कार्यक्रम हुआ। काशी प्रान्त के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव व शहीद स्मारक के ट्रस्टी विजय शंकर चतुर्वेदी ने पवित्र मिट्टी को वाराणसी जिला अध्यक्ष पवन सिंह को सौपा। वन्देमातरम दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध शहनाई वादक प0 महेन्द्र प्रसन्ना ने अतिथियों का स्वागत शहनाई वादन कर किया । पंकज व विजय शंकर ने संकल्प लिया कि पावन खिण्ड दौड़ को काशी प्रान्त के 12 जिलों में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन प्रान्त मन्त्री दिनेश व धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष पवन सिंह ने किया।

उक्त अवसर पर क्रीड़ा भारती काशी प्रान्त के प्रान्त अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, प्रान्त मन्त्री दिनेश जायसवाल, प्रान्त सहमन्त्री अजय सिंह, प्रान्त कार्यालय प्रमुख गोपाल जी सेठ, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्यजन – डॉ आनन्द श्रीवास्तव, संतोष तिवारी, अजीत सिंह, विश्वास राव, जिला अध्यक्ष पवन सिंह, जिला उपाध्यक्ष जनक राय, जिला मन्त्री आनन्द पाठक, जिला सहमन्त्री नीतीश सिंह, राकेश तिवारी, इन्दु सिंह व अन्य गणमान्यजन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *