वाराणसी। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत आज ग्राम पंचायत सचिवालय मुर्दहा, वि.ख. हरहुआ से अमृत कलश यात्रा शुभारंभ के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति उ.प्र. जयवीर सिंह की उपस्थिति में एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन मंत्री ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सीमा पर हमारे देश के जवान रक्षा कर रहे हैं, जिसकी बदौलत हम चैन की सांस ले रहे हैं। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री के निर्देशन में अपने देश के शहीद वीर जवानों को याद करने और उनके प्रति अपनी श्रद्धा प्रदर्शित करना है। देश के शहीद हमारे देश के प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न परिवारों से आकर देश की रक्षा में अपना जीवन अर्पित कर दिया। इसलिए प्रदेश और देश के हर भूभाग की माटी का संग्रह कर उसे देश की राजधानी तक पहुंचाया जायेगा।

मुर्दहा में ग्राम पंचायत सचिवालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अनेक ग्रामीण आवासों पर कलश लेकर पहुंचे और माटी का संग्रह किया, प्रदेश स्तर से दिल्ली पहुंचाया जायेगा।

इस अवसर पर शपथ ग्रहण तथा पौध रोपण कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *