वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें कृषि विभाग के साथ-साथ ,पशुपालन विभाग, ज्ञानपुर नहर प्रखण्ड भदोही, दुग्धशाला विभाग, सिंचाई खण्ड जौनपुर, नलकूप खण्ड चन्दौली, लधुडाल नहर खण्ड, बन्धी प्रखण्ड, लधु सिंचाई विभाग, मत्स्य, उद्यान, सहकारिता, रेशम, वन विभाग, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, गन्ना विभाग, क्षेत्रीय भूमि परीक्षण प्रयोगशाला एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं जनपद के समस्त विकास खण्डों से कृषकों द्वारा सहभागिता किया गया।

उप कृषि निदेशक अमित जायसवाल द्वारा अधिकारियों से अनुरोध किया गया कि वर्तमान में अपने-अपने विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में कृषकों को जानकारी देते हुए अधिक से अधिक कृषकों को लाभान्वित किया जाये। जिस क्रम में पशुपालन विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि विभाग में विभिन्न प्रकार की योजना जैसे बकरी पालन योजना जिसमें 90 प्रतिशत तक अनुदान, पॉच बकरी पर एक बकरा योजना, सुकर पालन योजना, भेड पालन योजना, मुर्गी पालन योजना, पशुओं के खुरपका व मुह पका का टीकाकरण की योजना चल रही है । साथ ही पशुओं के चारे बरसीम के बीज के बारे में बताया गया जो जनपद के समस्त विकास खण्डों पर पशु चिकित्सा अधिकारी के यहॉ उपलब्ध है। चारा जई 42 रूपया प्रति किलों एवं बरसीम 162 रू0 प्रति किलों किसानों के लिए उपलब्ध है तथा कृषकों को अनुरोध किया गया कि जई चारें की बुआई करें और अपने पशुओं को खिलाये जिससे दुध की मात्र बढती है। इसके साथ ही अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा बीमार पशुओ के लिए एम्बुलेंस सेवा निःशुल्क उपलब्ध है, जिसका टोल फ्री नं0-1962 है जिस पर समय सुबह 9ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक सूचना देकर कृषक अपने बीमार पशुओं का निःशुल्क उपचार करा सकते है, जिसका अधिक से अधिक कृषकों को लाभ लेने हेतु आग्रह किया गया। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा विभाग में चल रही विभिन्न योजनाए जैसे सब्जी के बीज पर अनुदान, कीट रोग की रोकथाम एवं उसके बचाव, कृषि यंत्रों पर अनुदान, दवा छिकडने के मशीन पर अनुदान, सिंचाई पर अनुदान एवं विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजित प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। जिला विकास अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आई0डी0 बनाने हेतु अनुरोध किया गया तथा बताया गया कि आगमी वित्तीय वर्ष से समस्त विभागों से समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आई0डी0 बनाने वाले कृषकों को ही प्राप्त कराया जायेगा तथा जिन कृषकों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री नही कराया जायेगा उन कृषकेां का पी0एम0किसान निधि का भुगतान माह अपै्रल-2026 से रोक दिया जायेगा। इसलिए समस्त कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री के साथ ही फैमिली आई0डी0 बनाने हेतु अनुरोध किया गया तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार अन्य कृषकों के मध्य कराये जाने हेतु कहा गया। उप कृषि निदेशक द्वारा विभाग में चल रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया तथा कृषकों को अवगत कराया गया कि जनपद में कही भी खाद् एवं बीज की कमी नही है, जहॉ भी खाद् एवं बीज की कमी हो उन्हे तुरन्त अवगत कराया जाय। इसके साथ ही अधिक से अधिक कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आई0डी0 बनाने एवं इसका प्रचार प्रसार अपने विकास खण्ड के अन्य कृषकों के बीच करने हेतु कहा गया तथा अवगत कराया गया है कि फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आई0डी0 न बनाने वालें कृषकों को 01 अप्रैल, 2026 से अन्य विभाग की योजनाओं के साथ ही पी0एम0किसान सम्मान निधि का लाभ नही मिल सकेगा। इसके साथ ही अवगत कराया गया कि आज आई0आई0वी0आर0 में केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान का 21वी किस्त प्रधानमंत्रीजी द्वारा जारी किया जा रहा है, जिसका लाइव प्रसारण से जुडकर प्रतिभाग करने हेतु कृषकों से अनुरोध किया गया। साथ ही उपस्थित सभी अधिकारी एवं कृषकों से अनुरोध किया गया कि प्रत्येक माह आयोजित होने वाले किसान दिवसों में समय से उपस्थित रहें, जिससे सभी कृषकों को सभी विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा सके । इसके साथ 23 दिसम्बर को स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन कृषि भवन कलेक्ट्रीफार्म चॉदपुर में किया जाना है, जिसमें सभी कृषक बन्धु सादर आमंत्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *