
वाराणसी। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को सफल बनाने के लिए सिविल डिफेंस के वार्डेन और स्वयंसेवक बीएलओ के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रूप से जुटे हैं। विभिन्न प्रखंड में स्वयंसेवकों की टीम मोहल्लों और कॉलोनियों में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया और उन्हें समय से एसआईआर फार्म भरकर जमा करने की अपील की। सिविल डिफेंस कलेक्ट्रेट प्रखंड के डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय और डिप्टी डिवीजनल डिवीजनल वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा के नेतृत्व में स्वयंसेवक ने भुवनेश्वर नगर, एलटी कालेज,डिठोरी महाल, शिवपुर और आसपास क्षेत्रों में घर घर से फार्म जमा करने के साथ ही,बचे एसआईआर फार्म को वितरण में भी सहयोग किया। जिनके पास पहले से फार्म था, उनसे अतिशीघ्र बीएलओ के पास जमा करने का आग्रह किया।
