वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने दो पुस्तकों का विमोचन किया। दोनों पुस्तकों- साइटोलॉजी जेनेटिक्स एवं इनफेक्शियस डिसीसिस तथा मॉलेक्युलर बायोलॉजी बायो इंस्ट्रूमेंटेशन एंड बायोटेक्निक्स के लेखक उदय प्रताप कालेज के डॉक्टर संजय श्रीवास्तव, प्रो तुमुल सिंह डॉ इन्दीवर रत्न पाठक (पी जी कॉलेज गाजीपुर ),डॉ सुनील सिंह एवं डॉ प्रवीण ओझा है। दोनों पुस्तके बी.एस-सी. के विद्यार्थियों के लिए नई शिक्षा नीति के अनुसार लिखी गई है । पुस्तक अत्यंत सरल एवं सहज भाषा में लिखी गई हैं एवं छात्रों हेतु अत्यंत उपयोगी है। कुलपति ने पुस्तकों का विमोचन करते हुए अत्यंत हर्ष व्यक्त किया एवं दोनों ही पुस्तकों को छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। इस अवसर पर कुल सचिव प्रोफेसर सुनीता पांडेय , चीफ प्रॉक्टर प्रो अमिता सिंह, प्रो. उदयन मिश्रा (प्राचार्य लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज) ,प्रोफेसर दिवाकर सिंह (महामंत्री काशी विद्यापीठ शिक्षक संघ),प्रोफेसर आशुतोष कुमार सिंह,प्रो शशिकांत द्विवेद्वी , प्रोफेसर तुमुल सिंह,डॉ संजय श्रीवास्तव,डॉ इन्दीवर रत्न पाठक थे।