प्रयागराज।हिन्दी साहित्य परिषद् के तत्वावधान में तथा जगद्गुरु रामानुजाचार्य प्रयाग पीठाधीश्वर स्वामी श्रीधराचार्य जी महाराज के पावन सान्निध्य और डा रामजी मिश्र की अध्यक्षता में वैकुण्ठ धाम आश्रम अलोपीबाग प्रयागराज के सभागार में हिन्दी दिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह में प्रो हिमांशु शेखर सिंह को साहित्य सारस्वत तथा डा अखिलेश मिश्र, उमेशचन्द्र श्रीवास्तव, डा साधना श्रीवास्तव को पत्रकारिता भूषण सम्मानोपाधि से विभूषित किया गया। इस अवसर पर श्रीधराचार्य जी महाराज ने कहा कि हिन्दी साधु सन्तों की सनी हुयी वाणी की भाषा है। विश्व में हिन्दी बोलने और समझने वालों की संख्या सर्वाधिक है। डा रामजी मिश्र ने कहा कि हिन्दी जन जन की भाषा है। आज हिन्दी राजनीति का शिकार हो गयी है। संगोष्ठी में प्रो हिमांशुशेखर सिंह, डा साधना श्रीवास्तव, डा अखिलेश मिश्र ने भी अपने विचार रखे।
द्वितीय सत्र में कविगोष्ठी सम्पन्न हुई जिसमे रचना सक्सेना ऊर्वशी उपाध्याय डा वीरेन्द्र तिवारी पंडित राकेश मालवीय मुस्कान, डा शम्भूनाथ त्रिपाठी अअंशुल ,प्रदीप चित्रांशी, रमेश चंद्र शुक्ल मधुपुरी, रामकैलास प्रयागी, आदि ने काव्य पाठ किया। डा राघवेन्द्र मोहन त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।