वाराणसी।सारनाथ स्थित महाबोधि इण्टर कालेज में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिन आज पुरस्कार वितरण किया गया । स्वच्छता पखवाड़ा 1 सितंबर 2023 से 15 सितंबर 2023 तक चलाया गया। जिसमें पहले दिन से लेकर 14 दिन तक की विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को छात्रों के मध्य कराया गया । विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने स्वच्छता शपथ ग्रहण किया। स्वच्छता के प्रति जागरूकता, विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र की स्वच्छता और स्वच्छता संबंधित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के मध्य कराई गई। पुरस्कार वितरण पर विद्यालय के पुरातन छात्र मोतीलाल उपस्थित
रहे। प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने अंगवस्त्र देकर किया तथा प्रतियोगिता में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता दूत के लिए पूजा यादव को सम्मानित किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा हेतु नियुक्त विद्यालय के नोडल शिक्षक शंभू नाथ मौर्य तथा रत्नेश कुमार सिंह को सम्मानित किया गया । इन अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका बहने तथा विद्यार्थी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य गंगाराम सिंह यादव ने किया।