
वाराणसी। मीरा फाउंडेशन की ओर से 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर वैदिक कॉमिक बुक के विशेष जी एवं उनकी पूरी टीम द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने विशेष रूप से “ऑपरेशन सिंदूर” नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया कि जब देश या समाज पर संकट आता है, तो उसका सामना साहस, एकता और समझदारी से कैसे किया जा सकता है। बच्चों की प्रभावशाली प्रस्तुति को उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने खूब सराहा। इस दौरान विशेष जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कलयुग में भी सुपरहीरो होते हैं, जिनकी झलक उनकी आने वाली वैदिक कॉमिक बुक में देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह कॉमिक बुक बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ संस्कार और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने वाली होगी।
कार्यक्रम में मीरा फाउंडेशन के सदस्य एवं बच्चे विजय टाटा, विपिन सिंह, दीपशिखा, अजय कुमार, मनोज, संजय, शिवांगी, अंशिका, जिगर, देव, नीरज, आयुषी, बन्नो, गुनगुन सहित 100 से अधिक बच्चे उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में विशेष जी, प्रिया जी एवं अभिषेक जी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रेरणादायक बना दिया।
