वाराणसी। नवापुरा (दारानगर) स्थित नवदुर्गा मनोकामना सिद्धि मन्दिर में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर रविवार से नौ दिवसीय शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन किया गया है।

जिसके अन्तर्गत विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ मन्दिर में प्रतिष्ठापित माँ जगद्धात्री तथा दर्शन के क्रमानुसार देवी के नौ स्वरूपों की अलग-अलग दिन आकर्षक झॉकी सजायी जायेगी।

शतचण्डी महायज्ञ के क्रम में प्रथम दिन कलश स्थापन के साथ प्रतिदिन प्रातः ग्यारह वैदिक ब्राह्मणों द्वारा शतचण्डी का सम्पुट पाठ किया जायेगा। दशमी के दिन देवी स्वरूप कुआरी कन्याओं के पूजन एवं सामूहिक हवन व भण्डारे से शतचण्डी महायज्ञ की पूर्णाहूति होगी। नवरात्रि के सप्तम दिवस पर सायंकाल माँ का विशेष अन्नकूट भोग शृंगार किया जायेगा। अष्टम् दिन प्रातः सुहागिन महिलाओं द्वारा सुहाग की रक्षा के लिए सिन्दूरदान किया जायेगा। नवम् दिन सायंकाल सात बजे माँ की भव्य सामूहिक महाआरती की जायेगी। इस दौरान प्रतिदिन भजन-कीर्तन, सुन्दर काण्ड पाठ आदि कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। मन्दिर प्रबन्ध समिति की ओर से दर्शनार्थियों की भीड़ के मद्देनजर विशेष प्रबन्ध किये गये हैं।

यह जानकारी रविशंकर सिंह (संयोजक) ने दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *