वाराणसी। भारत विकास परिषद वरूणा शाखा ने तीन वर्षीय बच्चे के दिल में छेद के आपरेशन की जिम्मेदारी ली है। भाविप वररूणा शाखा के संरक्षक रमेश लालवानी के अनुसार हॉस्पिटल में जांच के बाद चिकित्सक ने बताया कि आयुष के दिल में छेद है। राजगढ़,मिर्जापुर निवासी बच्चे की मां ने बताया कि इसके ऑपरेशन हेतु तीन लाख की धनराशि खर्च करने की व्यवस्था गरीबी के चलते वे नही कर सकते है। पिता नागपुर में एक प्राइवेट कंपनी में 12000 मासिक वेतन पर कार्यरत हैं,किसी प्रकार घर खर्च चलता है।भारत विकास परिषद की वरुणा शाखा ने यह जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है,अतिशीघ्र जयपुर स्थित नारायण हॉस्पिटल में बच्चे का ऑपरेशन कराया जाएगा। इसके पूर्व वरुणा शाखा ने अब तक 32 हृदय रोगियों की मदद करके नव जीवन प्रदान करने में सहायता की है। विगत सप्ताह वरुणा शाखा की मदद से चोलापुर निवासिनी सानू का ब्रेस्ट कैंसर का ऑपरेशन महामना कैंसर हॉस्पिटल में करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *