वाराणसी। श्री अग्रसेन जयंती पर रविवार को श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा महाराज अग्रसेन जी भव्य एवं विशाल शोभायात्रा बांसफाटक स्थित कन्हैया चित्र मंदिर से श्री अग्रसेन वाटिका मैदागिन तक निकाली गई। शोभायात्रा में अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित सभी संस्थाओं के शिक्षक कर्मचारी एवं विद्यार्थी शामिल रहें। शोभायात्रा में श्री अग्रसेन शिशु विहार की बच्चियां सिर पर कलश रख कर चल रहीं थीं तथा श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज एवं श्री अग्रसेन महाजनी एवं श्री अग्रसेन पीजी कॉलेज की रेंजर एवं स्काउट दल अपने अपने ध्वज एवं बैंड के साथ आगे चल रहे थे। अग्रकुल के 18 गोत्र के प्रतीकात्मक पुत्र स्वरुप घोड़े पर सवार थे। ठीक उनके पीछे महाराज श्री अग्रसेन जी की मूर्ति बग्गी पर विराजमान थी एवं साथ महालक्ष्मी के स्वरुप में बालिका भी शामिल थी। रास्ते में हर जगह पुष्पांजलि अर्पित की जा रही थीं। शोभायात्रा में अग्र बंधु सफ़ेद परिधान एवं अग्रवाली टोपी एवं महिलाएं पीली एवं लाल साड़ी में शामिल होकर शोभायात्रा को भव्य बना रही थीं। शोभायात्रा बांसफाटक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर चौक नीचीबाग बुलानाला होते हुए सायं काल मैदागिन स्थित श्री अग्रसेन वाटिका पहुंची। वहां स्थापित श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा पर अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों नें माल्यार्पण कर आरती की। तत्पश्चात श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में सभा में परिवर्तित हो गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवी एवं उद्योगपति आरके चौधरी नें महाराज अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल (हरे कृष्ण) नें समाज की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। उक्त अवसर पर समाज के पूर्व सभापति अरविन्द कुमार अग्रवाल (नन्हे भईया) एवं अशोक जी सर्राफ एवं पूर्व प्रधानमंत्री बृजप्रकाश अग्रवाल (गोपाल जी) एवं अशोक कुमार अग्रवाल (नाटी ईमली) को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

अंत में समाज द्वारा सभी शिक्षण संस्थाओं की ओर से मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुईं। सभी को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्रवाल ‘लायन’ संयोजन हेमंत अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधानमंत्री संतोष अग्रवाल ‘कर्णघण्टा’ नें दिया। उक्त अवसर पर अर्थ मंत्री गौरव अग्रवाल ‘सीए’ अरुण अग्रवाल ‘रुद्रा’ रिषभ चंद्र जैन नीरज अग्रवाल ‘आरके मार्बल’ बल्लभ दास अग्रवाल, संतोष कुमार अग्रवाल (आढ़त वाले ) बृजकमल दास अग्रवाल डॉ मधु अग्रवाल डॉ रूबी शाह पंकज अग्रवाल ‘एलआईसी’ नारायण अग्रवाल ‘सीए’ प्रद्युम्न अग्रवाल आमोद अग्रवाल सलिल अग्रवाल बजरंग अग्रवाल अरविन्द सिकारिया सहित समाज के हजारों सदस्य शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *