वाराणसी। डीएवी पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित ‘डिजिटल मार्केटिंग’ पर दो दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन बुधवार को कॉमर्स लैब मे डिजिटल विद्यापीठ के पारितोष त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को डिजिटल मार्केटिंग के नए आयामों से अवगत कराया। पारितोष त्रिपाठी ने कहा कि समय के साथ साथ मार्केटिंग के तौर तरीकों में भी व्यापक बदलाव आया है, ना सिर्फ व्यापार डिजिटल हुआ है बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और बैंकिंग सेवाएं भी डिजिटल हो चुकी है। ऐसे में कॉमर्स के विद्यार्थियों को भी समय के साथ खुद को परिवर्तनशील बनाना होगा। उन्होंने कहा कि आज की परिस्थितियों के अनुसार कौशल विकास अत्यंत आवश्यक है, इसकी सहायता से रोजगार के नए नए अवसर तलाशे और बचत को प्राथमिकता देने का प्रयास करें। डिजिटल माध्यमों से व्यापार का दायरा भी बढ़ा है और मुनाफे की दर में भी अप्रत्याशित वृद्वि मिल रही है। कार्यशाला में 150 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। विभागाध्यक्ष डॉ. विजय नाथ दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन डॉ. सोनल कपूर एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. श्रुति अग्रवाल ने दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपाचार्य डॉ. राहुल, डॉ. संजय शाह, डॉ. आनन्द सिंह, साक्षी चौधरी, डॉ. तरु सिंह, डॉ. ऋचा गुप्ता, डॉ. रश्मि त्रिपाठी, डॉ. सत्यार्थ बाँधल, डॉ. शांतनु सौरभ सिंह, मितिन आहूजा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *