संत जोसफ स्कूल का वार्षिकोत्सव संगम

 

वाराणसी। शिवपुर स्थित संत जोसफ कॉन्वेन्ट स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘संगम’ धूमधाम से मनाया गया। समारोह में नन्हे मुन्नों ने खूब धमाल मचाया। गायन और नृत्य की मनोरम प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि वाराणसी धर्मप्रांत के विशप यूजिन जोसफ थे। संगम ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के सिद्धांत पर आधारित रहा। गायन समूह ने ‘ईश वंदना’ की सुंदर प्रस्तुति पर वातावरण भक्तिमय हो उठा। स्वागत छात्रा शताक्षी श्रीवास्तव ने किया। आकर्षक फूलों एवं प्राचीन स्मारक, विश्व की प्रसिद्ध नृत्य शैलियाँ, त्योहारों एवं सर्वधर्म समभाव से संबंधित कलाकृतियों से मंच मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। अनेकता में एकता के मनमोहक प्रस्तुति पर खूब तालियां बजीं। कक्षा तीन से पांच के छात्रों ने प्रेरणादायी नृत्य के माध्यम से संदेश दिया। नाटक ‘दर्पण’ का मंचन हुआ। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्या सिस्टर सिजी ने किया। नेशनल कराटे व स्पोर्ट्स पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की संस्थापिका सिस्टर मीरा, सिस्टर शीला, सिस्टर मैरी एन, फादर सी थामस फादर रोजलीन राजा, प्रधानाचार्य सिस्टर सिजी, उप प्रधानाचार्या सिस्टर लवली, सिस्टर रोसम्मा, सिस्टर मिनी, सिस्टर लता आदि थे। संचालन विद्यार्थियों ने और धन्यवाद ज्ञापन आरिशा खान ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *