वाराणसी। आज स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवां के प्रांगण में गढ़वाघाट शाखा के वार्षिकोत्सव “आजादी का अमृत महोत्सव” का आयोजन किया गया।

महोत्सव की शुरूआत स्वागत गीत, कुलगीत, बन्देमातरम्, देश भक्ति, वीर शहीदों की झलकियो से गुजरते हुए स्वामीजी की तपोभूमि को देश भक्ति की अविरल धारा से ओत-प्रोत कर दिया। एक ओर शिवाजी पर आधारित लघुनाटिका व देश भक्ति, गीत संगीत ने लोगों को अभिभूत कर दिया,तो वहीं दूसरी ओर दर्शक दीर्घा अन्त तक ठसाठस भरा रहा।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी, केमिकल इंजीनियरिंग आई०आई०टी० के प्रो० पी०के० मिश्रा तथा विद्यालय के सचिव/ प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द द्वारा स्वामी हरसेवानन्दजी के चित्र पर मार्त्यापण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज तकनीकियों का युग है, हम देख रहे हैं कि विद्यार्थियों में अपार हुनर विद्यमान हैं सिर्फ जरूरत उन्हें तरासने की जिसमें शिक्षक अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं। इस प्रक्रिया में हरसेवानन्द विद्यालय का प्रयास सराहनीय है।

वार्षिकोत्सव में विद्यालय के विद्यार्थियों ने कौवाली सांग, किड्स डांस, कत्थक, रानीलक्ष्मी बाई नृत्य, कजरी, यू०पी०, उत्तराखण्ड, राजस्थानी, गुजराती, महाराष्ट्री फोक डांस से होते हुए महात्मागांधी के रघुपति राघव राजाराम गीत का ऐसा सजीव चित्रण प्रस्तुत किया कि जिन्हें देखकर उपस्थित सभी दर्शक मंत्रमुग्ध होकर एकटक निहारते ही रहे। अन्त में ग्रैण्ड फिनाले ने तो सबका मन मोह लिया इधर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा प्रेक्षागृह गुंजायमान कर दिया।

मुख्य अतिथि का स्वागत प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने अंगवस्त्रम् व स्मृतिचिन्ह देकर किया तथा वार्षिक रिपोर्ट व स्वागत भाषण गढ़वाघाट प्रधानाचार्य सी०एस० सिंह ने दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रेया सिंह, शैलजा उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। वार्षिकोत्सव समारोह में सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य व प्राचार्य डॉ० ए०के० चौबे, रचना अग्रवाल, डॉ० एस के० चौबे, ए०के० वर्मा, नीरज श्रीवास्तव, छात्रावास अधीक्षक पूर्व ले० एम०एस० यादव व शिक्षकगण, सहित अभिभावक एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *